मैक्लुस्कीगंज 3 मार्च 2024 प्रदूषण के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीण, चतरो स्थित बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री के बाहर दिया धरना, प्रबंधक के खिलाफ जमकर कर रहे हैं नारेबाजी गिरिडीह. सदर प्रखंड के चतरो में स्थित बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री के खिलाफ आज सैकडों की संख्या में महिला - पुरुष व बच्चे आंदोलन करते हुए फैक्ट्री गेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री से लगातार इलाके में प्रदूषण फैलाया जा रहा है, जिसके कारण चतरो, गादी श्रीरामपुर, पूर्णानगर समेत आस-पास के कई गांव के सैकडों लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कई लोग प्रदूषण के कारण बीमारी के चपेट में आ रहे हैं, बच्चों का भविष्य अंधकार में पड़ रहा है. लेकिन कई बार आंदोलन करने के बावजूद जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. यही कारण है कि प्रदूषण की समस्या से त्रस्त होने के बाद आज पूरे गांव के ग्रामीण फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ धरना - प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है की यह धरना-प्रदर्शन तब - तक जारी रहेगा जब-तक जिला प्रशासन या स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रदूषण के रोकथाम को लेकर किसी तरह की कोई पहल नहीं की जाती है. ग्रामीणों का आरोप है कि जब भी वे लोग धरना-प्रदर्शन पर बैठते हैं तो फैक्ट्री के प्रबंधक के द्वारा ग्रामीणों के ऊपर ही गलत आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करा कर ग्रामीणों को परेशान करने का काम किया जाता है. इधर फैक्ट्री के बाहर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों के द्वारा आंदोलन किए जाने की सूचना मिलने के बाद बीडीओ गणेश रजक, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जूट हुए हैं. आंदोलन कर रहे सभी ग्रामीण अपने - अपने हाथों में तख्तियां लेकर फैक्ट्री प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.