खेल-समाचार ---------------------------------- विषय:- झारखंड राज्य कबड्डी प्रीमियर लीग का रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारंभ। ---------------------------------------- झारखंड राज्य कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में पांच दिवसीय झारखंड राज्य कबड्डी प्रीमियर लीग पुरुष वर्ग का ऑक्सीजन पार्क ,मोराबादी , रांची में प्रारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो , विशिष्ट अतिथि डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तपन कुमार सांडिल एवं रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजीत कुमार ने नारियल फोड़कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। आगन्तुकों का स्वागत झारखंड राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष तपन कुमार राउत, राज्य संघ के कोषाध्यक्ष हरीश कुमार ने किया। जबकि स्वागत भाषण झारखंड राज्य कबड्डी संघ के महासचिव संजय कुमार झा ने किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय के वरीय शारीरिक शिक्षा शिक्षक सह रांची जिला कबड्डी संघ के संस्थापक अजय झा ने किया। इस अवसर पर रांची के लोकप्रिय विधायक सी.पी. सिंह , शिवेंद्र कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, रांची,मुख्य संरक्षक रमेश सिंह , केन्द्रीय सचिव सह नगर प्रभारी जीतेन्द्र सिंह, सेवानिवृत्त साई के वॉलीबॉल प्रशिक्षक विश्वनाथ सिंह , चंचल भट्टाचार्य, गोविन्द झा, श्रीमती विजेता वर्मा , संतोष प्रसाद , सूरज टोप्पो, विनय सिंह, ज्योत्सना केरकेट्टा ,आशा बेक , रंजीत सिंह, राखी मिंज , शोभा कुमारी , सागर कुमार ,नसीम एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पूरे प्रतियोगिता में ए.एम. त्रिपाठी, लक्ष्मण रजक , सुनील कुमार के देखरेख में कई राष्ट्रीय निर्णायक ने अहम भूमिका निभाई। अंत में धन्यवाद ज्ञापन झारखंड राज्य कबड्डी संघ के कार्यकारिणी सदस्य मोनू शुक्ला ने किया। इस प्रतियोगिता में झारखंड राज्य की कुल आठ टीमों को प्रवेश दिया गया है जो तीन मार्च तक शाम 5:00 बजे से 9:00 बजे तक ऑक्सीजन पार्क मोरहाबादी मैदान में चलेगी। पूरे प्रतियोगिता के आठ टीमें इस प्रकार है:- नीलांबर पीतांबर फाइटर्स,बिरसा मुंडा लायन्स,शेख भिखारी हीरोज , सिद्धू कानू वायर्स , तिलका मांझी द वायर्स ,वीर बुद्ध भगत टाइगर , कार्तिक उरांव राइनोज, तेलेंगा खड़िया ब्लास्टर।