मैक्लुस्कीगंज  21 जनवरी 2024 फ़ोटो 1 - री फैक्ट्री स्थित हनुमान जी मंदिर परिसर में रामभक्त. मैक्लुस्कीगंज में रामभक्तों ने निकाला मोटर साईकिल जुलूस शोभायात्रा. 22 जनवरी श्री रामजन्म भूमि आयोध्या पूरी में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर मैक्लुस्कीगंज में शोभायात्रा निकाला गया. जिसमे मुख्य रूप से लपरा मुखिया पुतुल देवी उपस्थित थी. शोभायात्रा में शामिल भक्तों ने सबसे पहले लपरा शिवालय से आशीर्वाद प्राप्त किया. तत्पश्चात जुलूस विकासनगर, कोनका देवी मंडप,  वन कार्यालय, री फैक्ट्री स्थित हनुमान जी मंदिर, हेसालौंग स्थित दामोदरनाथ मंदिर होते हुए नावाडीह गायत्री मंदिर पहुंचा. सभी जगहों पर जुलूस का स्वागत किया गया. जुलूस में जय श्री राम, बजरंग बजरंग के नारे व जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजयमान रहा. इससे पूर्व सभी गांव के मंदिरों व मार्गों को पताका से सजाया गया. जुलूस में मुख्य रूप से जितेन्द्रनाथ पांडेय, मनोज गिरी, सुरेंद्र यादव, अमित गुप्ता, रामबिलास गोप, सुनील गिरी, नवीन गिरी, अनिल गंझू, विजय, रामसेवक गुप्ता, सुबोध रजक, भोला गंझू, कपिंदर साहू, अजय साहू, रमेश गुप्ता, गणेश गुप्ता, सुदेश शर्मा, दौलत शर्मा, संदीप राजदान, मंटू साहू, हरेंद्र उरांव, सहित बड़ी संख्या में रामभक्त शामिल थे. शोभायात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासन मुस्तैद थी.