मैक्लुस्कीगंज    115 दिसम्बर 2023 फ़ोटो 1 - न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रिकॉर्ड. मैक्लुस्कीगंज में एक बार पुनः ठंड बढ़ी, तापमान 5 डिग्री पहुंचा. मैक्लुस्कीगंज के तापमान में लगातर उतार चढ़ाव महसूस किया जा रहा है. गुरुवार को मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. मैक्लुस्कीगंज में जहां सुबह लगभग दस बजे के बाद हवा चलने से ठंड का असर देखने को मिल रहा है, वहीं संध्या 6 बजते ही ओस की बूंदे साफ साफ वाहनों पर देखा जा सकता है. मैक्लुस्कीगंज निवासी एंग्लो इंडियन समुदाय के बॉबी गॉर्डन के घर लगे तापमान मापक यंत्र से शुक्रवार प्रातः लगभग 6:10 बजे न्यूनतम तापमान लगभग 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. कुछ दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है. वहीं शुक्रवार को खिली धूप से लोगों ने राहत की सांस ली.