चतरा जिला अंतर्गत पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा में नही है आधार संबंधित कार्य कराने का कोई केंद्र । कहने को तो पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में सुविधाओं के नाम पर कोई कमी नही है लेकिन ये सब बाहर से दिखता है जब इसके अंदर जाते है तो उतना ही अंधेरा दिखाई देता है क्योंकि आम आदमी का जो सबसे जरूरत का चीज है वो आधार से संबंधित कार्य जो यहां पर कही नही होता है। भारत सरकार ने प्रज्ञा केंद्रो तथा सीएससी संचालकों को पहले ये अधिकार दिया था की वो आधार से संबंधित कार्य करें लेकिन पिछले कई वर्षो पहले ये अधिकार उन सभी निजी केंद्रो से ले लिया जहां पर ये सभी कार्य होते थे ,किंतु अब ये कार्य सरकारी बैंक और डाकघरों में होता है लेकिन जब इसी बैंक या डाकघरों में आधार से संबंधित कार्य नही हो तो क्षेत्र के लोग जाए तो कहा जाए। कहालने को तो बचरा में 2 बड़े बैंक और 1 डाकघर है लेकिन इन तीनो जगहों में किसी में भी आधार से संबंधित कार्य नही होते है पहले आधार से संबंधित कार्य बचरा के डाकघर में शुरू हुआ था लेकिन वहा भी बंद हो गया। जिससे लोगों को और पढ़ने वाले विद्यार्थियों को काफ़ी परेशानी होती है। सवाल बहुत सारे है लेकिन जवाब शून्य।