मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा के ग्राम रामाकोणा से दिनकर पातुलकर मोबाइल वाणी के माध्यम से ललित कुमार से साक्षात्कार किया। जिसमे ललित कुमार मलिक ने बताया कि उन्होंने दिनांक 13-11-2022 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि उनकी पत्नी वैशाली मलिक को 28 अप्रैल 2022 को प्रसुती हेतु छिंदवाड़ा के लता मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ वैशाली मलिक के द्वारा बालक को जन्म दिया था। ललित कुमार मलिक के द्वारा यह कहा गया कि प्रसुती को 6 माह हो चुके थे। लेकिन सरकार द्वारा कोई भी राशि प्राप्त नहीं हुई थी। उन्होंने इसकी शिकायत सी एम हेल्पलाइन पर भी की लेकिन वहाँ पर भी समस्या का समाधान नही मिला था। इस खबर को हमारे सामुदायिक संवाददाता दिनकर पातुलकर ने मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया साथ ही खबर को संबंधित अधिकारीयों के पास साझा किया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि दो माह के भीतर ललित कुमार मलिक की पत्नी को जननी सुरक्षा योजना का लाभ मिला और इस कार्य से ललित कुमार मलिक और उनकी पत्नी बहुत खुश हैं और इसके लिए मोबाइल वाणी का धन्यवाद कर रहे हैं।