मार्च के अंत तक गांव गांव में कोविड टीकाकरण होने लगेगा कार्य योजना के मुताबिक 13 मार्च को प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पर इसकी शुरुआत होगी वहीं 25 मार्च से स्वास्थ्य विभाग की सबसे छोटी इकाई यानी उप स्वास्थ्य केंद्र पर भी वैक्सीन दी जाने लगेगी इसके अलावा लायंस नेत्र अस्पताल सहित चार निजी नर्सिंग होम भी टीकाकरण की सहमति दे चुके हैं हालांकि यहां लोगों को पैसा चुकाना होगा सीएमएचओ डॉ पी बुनकर और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एडी विनचुरकर ने बताया कि अभी जिला अस्पताल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण चल रहा है 25 मार्च तक है प्रोग्राम गांव गांव तक पहुंच जाएगा सभी का रोजाना लक्ष्य तय किया जाएगा ।।