Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

महामानव महानायक महायौद्धा मालिक टंट्या भील का -- शहादत दिवस 4 दिसंबर को आदरांजलि अर्पित कार्यक्रम--दिनांक 10दिसंबर 23 को बड़वानी जिले मे आयोजित किया जा रहा है :--- 110000 सामाजिक कैडर द्वारा सलामी देकर आदरांजलि अर्पित की जायेगी । 2 हजार लोगो द्वारा सामाजिक शिक्षा सामाजिक दीक्षा का शपथ ग्रहण समारोह होगा बिरसा संदेश टंट्या भील संदेश मै केवल देह नही, मै जंगल का पुश्तैनी दावेदार हूँ---। पुश्ते (पूरखें )और उनके दावें मरते नही- और मै भी मर नही सकता हूँ---।। मुझे जंगलो(जमीन ) से कोई भी बेदखल नही कर सकता है--।। -- भारत पूर्व और प्राचीन काल से कृषि राष्ट्र रहा है - इसलिए यहां जल जमीन जंगल पूजनीय है - वास्तव मे यही जल जमीन जंगल की --विचारधारा-- को विभिन्न देशो के वैज्ञानिको ने -- मानव केन्द्रित विचारधारा को ही -- सांस्कृतिक सामाजिक राष्ट्रवाद-- कहा है --!!! (1) ।। जिसके दिमाग में क्रांति और परिवर्तन की भाषा(विचार) चलती रहती है ,विकास उसके कदमों तले चलता है ।। (2)।।जीना है तो मरना सीखो , कदम कदम पर लढना सीखो , लढना है तो पढ़ना सीखो।। मुल्क पर राज हैं तुम्हारा इसका मतलब यह नहीं कि मुल्क तुम्हारा है---। दफ़न है पीढियाँ हमारी जहाँ पर घर तुम्हारा है--।। जो व्यक्ति गद्दार (स्वार्थी ) होता है वह गुलाम होता है--।। जो आदमी स्वाभिमानी होता है वह विद्रोही (आजाद ) होता है--।। वही समाज जिन्दा रहता है जिसमें आनें वालीं पीढ़ी को जिन्दा रखने के लिये लोग मरने को तैयार रहते हैं---।। खुद को जिन्दा रखने से ज्यादा आनें वालीं पीढ़ी को जिन्दा रखने के लिए किया जा रहा प्रयास हीं मिशन है--।।। आयोजक! जिला नियंत्रण न्यायाधिकरण (district controlling tribunal ) DCT बड़वानी मध्यप्रदेश मिशन सिन्धु राष्ट्र याने आदिवासी भारत सेल्फ रिस्पेक्ट मूवमेंट आफ इंडिजिनियस पीपुल्स बिरसा ब्रिगेड भारत ।।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बहार से अतिथि उपस्थित होगें