महिलाओं की लगातार बढ़ती हिस्सेदारी और उसके सहारे में परिवारों के आर्थिक हालात सुधारने की तमाम कहानियां हैं जो अलग-अलग संस्थानों में लिखी गई हैं, अब समय की मांग है कि महिलाओं को इस योजना से जोड़ने के लिए इसमें नए कामों को शामिल किया जाए जिससे की ज्यादातर महिलाएं इसका लाभ ले सकें। दोस्तों आपको क्या लगता है कि मनरेगा के जरिए महिलाओँ के जीवन में क्या बदलाव आए हैं। क्या आपको भी लगता है कि और अधिक महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जाना चाहिए ?

मनरेगा में भ्रष्टाचार किसी से छुपा हुआ नहीं है, जिसका खामियाजा सबसे ज्यादा दलित आदिवासी समुदाय के सरपंचों और प्रधानों को उठाना पड़ता है, क्योंकि पहले तो उन्हें गांव के दबंगो और ऊंची जाती के लोगों से लड़ना पड़ता है, किसी तरह उनसे पार पा भी जाएं तो फिर उन्हें प्रशासनिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस मसले पर आप क्या सोचते हैं? क्या मनरेगा नागरिकों की इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम हो पाएगी?

मध्यप्रदेश राज्य के बड़वानी जिला से यशवंत सोनी मोबाइल वाणी के माध्यम से पार्टी तहसील के निवासी बद्री लाल से साक्षात्कार लिया है । जिसमें बद्री लाल ने बताया की उनके द्वारा 30 जनवरी 2024 को मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड कराई गयी थी। जिसमें बताया गया था कि उनको एक महीने से वृद्धा पेंशन की राशि नहीं मिल रहिए है।

सरकार का दावा है कि वह 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रही है, और उसको अगले पांच साल तक दिये जाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में यह भी दावा किया कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण देश के आम लोगों की औसत आय में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान वित्त मंत्री यह बताना भूल गईं की इस दौरान आम जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है।

नमस्ते दोस्तों मैं यशवंत सोनी हूँ आप मोबाइल वानी बड़वानी सुन रहे हैं इस समय मैं पार्टी तहसील में मौजूद हूँ और हमारे साथ एक श्रोता है जो मोबाइल पर अपनी समस्या दर्ज कराना चाहता है वानी जी दादा जी मुझे बताएं कि आपकी समस्या क्या है मेरा नाम बद्रीलाल है मैं ग्राम जीवन सफी का निवास सुंभी हूँ । मेरी समस्या यह है कि मेरी पुरानी पेंशन एक महीने से अटकी हुई है , इसलिए मैं मोबाइल फोन पर अपनी समस्या उठाना चाहता हूं । दादा , आपकी समस्या मोबाइल फोन पर दर्ज हो गई है । हम समाचार चलाएंगे और इसे संबंधित अधिकारी के साथ साझा करेंगे ।

मध्यप्रदेश राज्य के बड़वानी जिला से तारिया सिंह अलावे मोबाइल वाणी के माध्यम से पाटी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पलवट के निवासी भाया पिता सुमारिया से साक्षात्कार लिया है।जिसमें उन्होंने बताया कि तीन चार माह पूर्व इनके द्वारा मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित की गयी थी ,जिसमें बताया गया था कि उनको वृद्धा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।इस खबर के प्रसारण के बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता तारिया सिंह अलावे ने सम्बंधित अधिकारी, पंचायत सचिव, पेंशन अधिकारी से मिलकर उनसे बातचीत की और असर ये हुआ की मोबाइल वाणी की सहायता से भाया पिता सुमारिया को वृद्धा पेंशन योजना का लाभ मिल गया है।मोबाइल वाणी के माध्यम से उनकी समस्या का समाधान होने के कारण वे काफी खुश है और मोबाइल वाणी को धन्यवाद् दे रहे है।

Transcript Unavailable.

पाटी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पलपट के ऊपरी फलिया निवासी गिलदार को मोबाइल वाणी की मदद से वृद्धा पेंशन योजना का लाभ मिल गया है अब वो बहुत खुश है ओर खुश होकर मोबाइल वाणी और पुरी टीम को धन्यवाद दे रहे है।

मध्यप्रदेश राज्य के बड़वानी जिला के पाटी ब्लॉक के ग्राम परवट से तार सिंह अलावे ने मोबाइल वाणी के माध्यम से गिलदार झवलिया से बातचीत की। बातचीत में गिलदार झवलिया ने बताया उनको वृद्धा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा था उन्होंने कई बार पंचायत स्तर पर आवेदन भी दिया था लेकिन उनके खाते में पैसे नहीं आ रहे थे। इसके बाद इस समस्या को मोबाइल वाणी पर उनके द्वारा प्रसारित किया गया था। साथ ही सम्बंधित अधिकारी ,सचिव ,सहायक सचिव सरपंच और पेंशन अधिकारी से मिले और बातचीत की। जिसका असर हुआ कि गिलदार झवलिया को वृद्धा पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है अब वो बहुत खुश हैं और खुश होकर मोबाइल वाणी को धन्यावाद दे रहे है।

मध्यप्रदेश राज्य के बड़वानी जिला से मनीषा जमरे मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है कि उनकी माता की उम्र 60 वर्ष हो चुकी है,परन्तु उन्हें पेंशन नहीं मिल रहा है