Transcript Unavailable.

Latest news

मध्य प्रदेश में अनियंत्रित लाउडस्पीकर और तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर सरकार की ओर से कड़े निर्देश दिए गए पर वही अब इस लेकर डीजे व्यापारियों ने व्यापार में हो रहे नुकसान की बात कही धोनी विस्तारक कितनो को लेकर के मध्य प्रदेश सरकार ने जो आदेश लागू किए हैं उसी को लेकर के इस वक्त हम जो है साउंड और डीजे के जो लोग हैं उनके पास है यहां पर जाना चाहूंगा

ध्वनि विस्तारक का उपयोग बगैर अनुमति के प्रतिबंधित

मध्य प्रदेश राज्य के खंडवा जिले के एक श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की जिसका पालन आपको करना पड़ेगा और उल्लगन करने पर आपको जो होगी कार्रवाई आप हो जाएगी एजुकेशन निर्देश यहां पर जारी किया पर बात आती है कि खुले में आप जो है मांस मटन वगैरह आप यहां पर नहीं भेज पाएंगे उसके लिए जो आपको उचित स्थान की व्यवस्था करनी पड़ेगी ठीक है आप खुले में सड़क के किनारे कहीं पर भी आप वगैरा एंड क्यों नहीं चला सकते इस पर रोक लगाया गया पर बात करें हर जिले में एक्सपेंस कॉलेज स्थापना की जाएगी और सभी कोर्स होंगे जिसमें 52 तरफ 52 जिलों में 52 को अभी तक कि यहां पर बनाए जाएंगे और यह सभी अपडेट काफी अच्छी है और यहां पर तीसरी बड़ी अपडेट के यहां पर बात करें तीसरी बड़ी अपडेट जो आप दिया उन्होंने धोनी इस तरह यंत्रों पर भी रोक लगाने का आदेश जारी किया है

सभी चीजों से जल प्रदूषण होता है जो न केवल मनुष्यों को बल्कि पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुंचता है इस तरह से हजारों कचरा जाए जलाशय में फेंक दिया जाता है और यह पर्यावरण तथा अन्य जंतुओं को भी प्रदूषण करता है जल प्रदूषण का एक बड़ा स्रोत माने जाते हैं कारखाने और उद्योगों द्वारा निकाला जो जहरीला रसायन है जो अन्य अपशिष्ट पदार्थ हैं यह जली जानवरों और पौधों के लिए हानिकारक होते

जल प्रदूषण के बारे में निम्न जानकारी

दीपावली दियों से या धमाकों से? अबकि दीवाली पर हमें यह सोचना ही होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे शहरों की हवा हमारे इस उत्साह को शायद और नहीं झेल पा रही है। हवा इतनी खराब है कि सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। भारत की राजधानी दिल्ली इस मामले में कुछ ज्यादा बदनाम है। दुनिया के सबसे अधिक प्रदूषित जगहों में शामिल दिल्ली में प्रदूषण इतना अधिक है कि लोगों का रहना भी यहां दूभर हो रहा है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.