मध्यप्रदेश राज्य के खंडवा जिला के ब्लॉक हरसुद से दीपिका राठौड़ ने मोबाईल वाणी के माध्यम से सिमा से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि उनको निष्ठा स्वास्थ्य के माध्यम से आयुष्मान कार्ड की जानकारी मिली और इसके फायदे के बारे में जाना अब वे भी आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते हैं
मध्यप्रदेश राज्य के खंडवा जिला के हरसूद ब्लॉक से सुनील साद ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बृजेश जी से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि वे निष्ठा स्वास्थ्य वाणी बराबर सुनते हैं। बृजेश जी को आधार कार्ड अपडेट के बारे में कोई जानकारी नई थी की आधार कार्ड कहा और कैसे अपडेट होता है। बृजेश जी ने आधार कार्ड अपडेट की जानकारी निष्ठा स्वास्थ्य वाणी पर सुना है, इसको सुनने के बाद बृजेश जी ने अपना आधार कार्ड अपडेट करवा लिया हैं। इसके लिए वे निष्ठा स्वास्थ्य वाणी को धन्यवाद दे रहे है।
Transcript Unavailable.
harsud में करो ना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 10 लोगों पर की करोना उल्लंघन की कार्रवाई
Transcript Unavailable.
harsud विकासखंड में किल करोना अभियान 2 के तहत,, सर्वे करने घर घर पहुंच रहे स्वास्थ्य कर्मी, इस सर्वे में घर में रह रहे सभी लोगों की जानकारी स्वास्थ्य एवं संक्रमित लोगों की जानकारी भी ली जाएगी जिसमें बुखार खांसी सर्दी जैसे मरीजों को शामिल किया गया
harsud के कोबिट केयर सेंटर से 2 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार जिला अस्पताल के को ward वार्ड के साथ-साथ तहसील स्तर पर बनाए गए कोबिट केयर सेंटर्स पर भी हो रहा है इनको कोबीट केयर सेंटर में डॉक्टर द्वारा मरीजों का उपचार किया जा रहा है दवाइयां भोजन चाय नाश्ता अभी कुछ निशुल्क उपलब्ध है harsud में प्रदेश वन मंत्री एवं खंडवा जिले के कोबिट नियंत्रण संबंधी प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह द्वारा स्वयं व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं मंगलवार को harsud के कोबिट केयर सेंटर से कुल 2 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस गए इस दौरान विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ , महेश जैन सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि मौजूद थे मंगलवार को जो स्वस्थ होकर होने पर डिस्चार्ज किए गए हैं उनमें से श्री जय प्रकाश उम्र 35 वर्ष निवासी काशीपुरा तथा Shree Rakesh पिता Dagdu Lal उम्र 30 वर्ष निवासी , मौज बाड़ी शामिल है इन दोनों मरीजों को कोरोना संक्रमण के कारण सांस लेने में परेशानी हो रही थी दोनों मरीजों ने अस्पताल में से डिस्चार्ज होकर घर जाते समय को ward केयर सेंटर की व्यवस्था की सराहना की है उन्होंने कहा कि मंत्री डॉक्टर साहब harsud में ही कोरोना मरीजों के उपचार की सुविधा की जो सौगात दी है वह सराहनीय है दोनों मरीजों ने इस दौरान बताया कि harsud के कोबिट केयर सेंटर में भर्ती रहने के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आई उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में कूलर पंखे चाय नाश्ता खाना वह मनोरंजन के लिए एलईडी टीवी जैसी सभी सुविधा उपलब्ध होने से ऐसा लगा ही नहीं कि हम अस्पताल में भर्ती हैं धन्यवाद करता
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मध्यप्रदेश राज्य के खंडवा जिला के हरसूद ब्लॉक से सुनील साद ने मोबाईल वाणी के माध्यम से मनीष जी से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि वे निष्ठा स्वास्थ्य वाणी बराबर सुनते हैं। पहले इन्हे जननी सुरक्षा योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन उन्होंने निष्ठा स्वास्थ्य वाणी पर सुना है इसको सुनने के बाद उन्हें जननी सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी मिली। इसके लिए वे निष्ठा स्वास्थ्य वाणी को धन्यवाद दिया है।
