Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश राज्य के खंडवा जिला के ग्राम पिपलियाक्ला से बिंदिया पालीवाल ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहिनी दीदी से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने निष्ठा स्वास्थ्य वाणी पर कोरोना वैक्सीन का पंजीयन के बारे मे जानकारी सूना और सुनने के बाद आपना स्वयं का पंजीयन भी करवा लिया। उन्होंने इस जानकारी के लिए निष्ठा स्वास्थ्य वाणी को धन्यवाद दिया है।

नया harsud वन मंत्री डॉ विजय शाह ने कोबिट केयर सेंटर में ऑक्सीजन मशीन देने पर समाजसेवियों को माना आभार harsud को बीट केयर सेंटर में 7 मशीन प्रदान की गई ऑक्सीजन जिसमें तीन मशीन डॉ कुंवर विजय शाह द्वारा विधायक निधि से प्रदान की गई एवं चार मशीन नगरी क्षेत्र के स्थानीय समाजसेवी व्यक्तियों द्वारा शहरी क्षेत्र नगर के सभी लोगों के लिए प्रदान की गई जिसमें की नगरी क्षेत्र के लोगों को ऑक्सीजन कमी के कारण कि कोई व्यक्ति को दिक्कत ना आए और वह जल्दी स्वस्थ होकर अपने घर जाए

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

क्रोना संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु नगर परिषद chhanera harsud के अलग-अलग दलों द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है सैनिटाइजर

15 मई तक आदेश प्रभावशील रहेगा

Transcript Unavailable.

आज मेरे गाँव मे आगनवाड़ी व आशाकार्यकर्ता के साथ घर घर जाकर स्वस्थ की जानकारी ली एवम सोसल डिस्टेंनस का पालन करना माक्स लगना चाहिए दो गज की दूरी इत्यादि ग्रामीण को जानकारी दी साथ ही माक्स भी वितरित किए गए वॉलिंटियर्स कृपाराम यादव

नया हरसूद छनेरा में बिना कारण घर से निकलने वालों से harsud पुलिस ने करवाया योगा दिए मास्क एवं पुलिस द्वारा सलाह दी गई घर पर रहे मास्क पहने सोशल डिस्टेंस में रहे कोई जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकले इस स्थिति में लोगों को समझाइश दी गई धन्यवाद