रिसेप्शन रिकॉर्डिंग और लेबलिंग के बारे में जानकारी रिसेप्शन लेबोरेटरी के अंदर बहुत टाइप की स्पेसिमेन आते हैं उन स्पेसिमेन को रिसेप्शन पर नोट करना चाहिए स्पेशल की स्पेसिमेन के कहां से आता है कौन से डॉक्टर के द्वारा डिस्ट्रीब्यूशन किया गया है और यह सारी इनफार्मेशन हमें होनी चाहिए बतानी चाहिए लेप को मैनेज करने के लिए रिसेप्शन पर जो भी परसों वर्क कर रहा है वह वाले एक्युरेटेड होना चाहिए उसे टेस्ट के बारे में इतना लेट के बारे में सारी इनफार्मेशन होनी चाहिए रिकॉर्डिंग क्या होती है लेबोरेटरी में रिकॉर्डिंग के एक इंपॉर्टेंट प्रक्रिया होती जो की लाइफ के अंदर परफॉर्म की जाती है लेट में सभी प्रकार के सैंपल की रिकॉर्डिंग की जाती है उसमें हमें क्या-क्या रिकॉर्डिंग करना चाहिए तो पेशेंट का नाम आगे सेक्स आईडेंटिफिकेशन नंबर नाम का टेस्ट तो प्रक्रिया का टेस्ट फिजिकल अपीरियंस और रिजल्ट का टेस्ट लेबलिंग क्या होती है तो लेबोरेटरी के अंदर बहुत सारे टाइप के स्पेसिमेन आते हैं इन्हें लेवल के लिए करना आवश्यक होता है मजदूर इस ने लेवल करने किया इसलिए किया जाता है कि पेशेंट का सैंपल आपस में मिक्स हो जिसके कारण रिकॉर्ड गलत या सही हो सकती क्योंकि एक ही नाम के दो पेटेंट हो सकते हैं इसलिए हमें उनका लेवलिंग करना आवश्यक होता है इससे उसका आईडेंटिफिकेशन नंबर किया जा सके और हम पेशेंट को सही रिजल्ट या रिपोर्ट दे सके