मध्य प्रदेश राज्य के खंडवा जिले के श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक पर हम चर्चा करने जा रहे हैं हम जानेंगे कि पक्ष और विपक्ष क्या होता है पक्ष और विपक्ष का काम महत्व कैसे बनते हैं चलिए शुरू करते हैं पक्ष और विपक्ष किसे कहते हैं जानेंगे पक्ष से तात्पर्य है समिति परिया जो या तो सरकार का हिस्सा होती है यह सरकार को समर्थन कर रही होती हैं उनका पक्ष एवं सरकार के नाम से जानते हैं वह राजनीतिक दल या सदस्य होते हैं इसको आगे वाली साइड में करते हैं कि पक्ष क्या होता है जैसे मान लीजिए चुनाव हुआ खड़े होते हैं और जीते हैं जिस पार्टी के आगे से ज्यादा बहुमत या फिर मिल कर बंधन की बात आ गई तो जो लोग सरकार के पक्ष में यानी कि बहुमत के तरफ वाले कहलाते हैं और कैसे समझते हैं क्या सरकार में आ चुकी है जो सरकार बनाने के पक्ष में है जिनके पास बहुमत है आज से एक सीट ज्यादा है यह सीट किसी खास की हो सकते हैं आधे से ज्यादा या फिर कई छोटे-छोटे दल मिलकर भी मोहम्मद सिद्ध करने का प्रयास करते हैं सरकार का चयन सरकार बना सत्ता पक्ष का निर्वाचन होना सिलेक्शन होना