फगुनिया और बंटी की तीसरी कड़ी में फगुनिया और बंटी बता रहे है कि कोई भी रोजगार शुरू करने के लिए पैसे का कितना महत्व है तथा पैसे से जुड़े फैसले लेने में क्या भूमिका होती है।तो आईये इन सभी बातों को सुनते है फगुनिया और बंटी से।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मेरी भी आवाज़ सुनो कार्यक्रम के अंतर्गत इस कड़ी में किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।भारत सरकार ने छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन देने की शुरुआत की है .अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
नमस्ते श्रोताओं आपका पैसा और आपकी ताकत की एक नयी और आखिरी कड़ी में आपका स्वागत है। बीते समय में हमने यूपीआई और डिजिटल पेमेंट के साथ ही साथ लोन ,बीमा बचत , बजट और निवेश जैसे कई मुद्दों पर बहुत सी चर्चा की और कई कहानियाँ भी सुनी और देखते ही देखते हम इस कार्यक्रम की आखिरी कड़ी पर भी पहुंच गए है आपने जाना गूगल पे ,ऐमज़ॉन पे ,फ़ोन पे ,और पेएटीएम के साथ साथ ऑनलाइन बैंको के फायदों और नुकसान के बारे में साथ ही हमने आपसे इन सेवाओं के इस्तेमाल करने के सुरक्षा नियमों पर भी बात की चलिए आज सुनते है कि आपको यह कार्यक्रम कैसा लगा और इस अभियान से आपको क्या फायदा हुआ http://voice.gramvaani.org/vapp/mnews/1605/show/detail/3138273/ कंट्रीब्यूशन एक - महिला श्रोता ने बताया की आपका पैसा आपकी ताकत अच्छा कार्यक्रम है। इससे महिलाये जागरूक हो रही है। महिलाओ का खाता नहीं था किन्तु अब महिलाओ ने अपने खाते खुलवा लिया है और बचत कर रही है ,अब कोई उनका पैसा नहीं ले पाता है। महिलाये समूह में जुड़कर बचत कर सकती है और लोन लेकर रोजगार भी कर सकती है कंट्रीब्यूशन दो - महिला श्रोता ने बताया की इस कार्यक्रम के माध्यम से इन्हे गूगल पे , ,फ़ोन पे इन सबकी जानकारी नहीं थी इन्हे जानकारी मिली। इनका बैंक में खाता भी नहीं थी फिर इन्होने बैंक में अपना खाता खुलवाया और बचत करने लगी साथ ही इन्होने फोन पे चलाना भी सीखा अभी ये रिचार्ज करने लगी है एवं बैलेंस चेक कर लेती है कंट्रीब्यूशन तीन - महिला श्रोता ने बताया की जो लोग भी डिजिटल पेमेंट या यूपीआई पेमेंट करते है वे लोग सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करें। किसी और को अपना पासवर्ड और ओटीपी या एटीएम का पिन नम्बर किसी को न बताये। नहीं तो सारा पैसा ख़त्म हो जायेगा। वह दीदी हमे ख़ुशी है की आपको यह कार्यक्रम इतना पसंद आया और साथ ही आपने इस अभियान से इतना कुछ सीखा। साथियों आपको यह अभियान कैसा लगा क्या इससे आपके किसी वित्तीय जानकारी से जुड़े सवालों का जवाब मिला है। क्या आप इस अभियान से अपनी सीख दुसरो के साथ साझा कर रहे है ?आप यह कैसे कर रहे है। जब आप यह जानकारी समुदाय में साझा करते है तो आपको लोगो से क्या प्रतिक्रिया या क्या राय मिलती है आप विचार हमसे साझा करने के लिए फोन में नम्बर तीन दबाये नमस्ते।
मेरी भी आवाज़ सुनो कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।कई बार मौसम में परिवर्तन होने के कारण किसानों की फसल पूरी तरह से ख़राब हो जाती है। इस क्षति में किसनों को राहत देने के उद्देश्य से सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की है