नमस्ते श्रोता गण कैसे है आप लोग आपका पैसा आपकी ताकत की इस कड़ी में जैसा की हमने वादा किया था मै आ गयी हूँ आपके साथ हमारे कुछ ऐसे श्रोताओं के विचार साझा करने जिन्होंने बीते कुछ समय में हमारे कार्यक्रम को सुना और निवेश के बारे में अपनी कुछ जरुरी राय हमसे साझा की तो आइये आज की कड़ी में सुनते की हमारी दीदियाँ निवेश के बारे में क्या कह रही है। कंट्रीब्यूशन एक - महिला श्रोता ने बताया की इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें निवेश की जानकारी हुई की निवेश बहुत अच्छी चीज है ,निवेश करती है पर निवेश की सही जानकारी नहीं थी ,उन्होंने घर बना कर और दुकान खोल कर अपनी बचत को निवेश किया है ,निवेश करना बहुत लाभदायक है कंट्रीब्यूशन दो - महिला श्रोता ने बताया की कोई भी काम करें पैसा की बचत कर निवेश कर सकते है निवेश कर के ज्यादा मुनाफ़ा कमा सकते है.जहाँ पर डूबने का डर न हो उसी जगह पर सोच समझ कर पैसो को निवेश करना चाहिए। कंट्रीब्यूशन तीन - महिला श्रोता ने बताया की ये निवेश के बारे में काफी पहले से जानती थी ये पोस्ट ऑफिस में पैसो को जमा कर निवेश का काम करती थी ,अक्सर पैसे की कमी रहने से लोग निवेश नहीं कर पाते है ,सोना चाँदी भी खरीद कर लोग निवेश का काम करते है। वाह दीदी आपलोग ने तो कुछ ही हफ्तों में निवेश के बारे में काफी कुछ सीख लिया है.आनेवाले मंगलवार से हम चर्चा करेंगे बीमा के बारे में तब तक श्रोताओं आपको बता दे कि इन कॉल करने वाली दीदियों की तरह आप भी वित्तीय नियोजन ,डिजिटल भुगतान और निवेश पर अपने विचार ,प्रश्न और अनुभव साझा कर के इस अभियान में भाग ले सकते है। ऐसा करने के लिए अभी अपने फ़ोन में दबाये नंबर तीन का बटन। धन्यवाद