श्रोताओं मेरा नाम मनोज हसदा है। बारिश का पानी को कैसे बचाना है उसके बारे में बता रहा हूं। लोग बोलते हैं कि बारिश का पानी इधर-उधर बाह कर बर्बाद हो जाता है। लेकिन इस पानी को अपने तरीका से रखने पर धूप के दिनों में सब्जी पटाने में काम आती है । जैसे कि बैंगन, मिर्च, टमाटर,सिम, और तरह का सब्जी मैंने अभी तक जो पानी रखा था उस पानी से पटाकर हरा भरा रखे हैं। और सब्जी लगाने जा रहे हैं जैसे खीरा तरबूज फिर उसी पानी से सिंचाई करेंगे फिर से हरा भरा रखेंगे हम लोग सोच समझ कर खेती बड़ी नहीं करते हैं दिल्ली-मुंबई हरियाणा काम करने चले जाते हैं अपना घर छोड़ कर लोग नहीं सोचते हैं कि अपना जमीन में ही खेती-बाड़ी कर अपना जीवन बिताएं। हम सोचते हैं कि अपना जमीन में ही खेती कर जीवन बिताएं इसलिए खेती कर रहे हैं जोहार धन्यवाद।