मेरा नाम रिंकी हांसदा है। गांव सिखट्टियां पंचायत पोझा से हूं। बरसात का पानी को बचाने के बारे में बता रही हूं। बारिश के समय आंगन से पानी बाकर बाहर निकलती है। उस पानी को रोकने के लिए घर के बाहर गड्ढा खुदाई की जाती है। घर के आंगन से निकलने वाली पानी नली द्वारा गड्ढा तक पहुंचाई जाती है। गड्ढा में पानी जमा हो जाती हैं उस पानी को धूप के दिनों में सब्जी पटाने में प्रयोग करते हैं। सब्जी उतना अच्छा से नहीं पटा पाते हैं फिर भी घर में खाने भर तो पटा लेते हैं।धन्यवाद!!