श्रोताओं मैं मोबाइल वाणी रिपोर्टर सुबोनी बेसरा मैं रिंकी दीदी से मिली हूं। उनसे सवाल करूंगी खेती-बाड़ी के बारे में इस बार तो बारिश नहीं हुआ तो आपलोग खेती कैसे किए? रिंकी दीदी बारिश नहीं होने के कारण से हम लोग अच्छा से खेती नहीं कर पाए जो भी लगाएं थे वो भी मर गया।‌ पानी का सुविधा नहीं है क्या? पानी का सुविधा भी नहीं है। जितना भी खेती हुआ है क्या साल भर तक हो जाएगी? साल भर तक नहीं होता है, क्या करें बाहर मजदूरी करने जाना होगा। अगर आप लोग को पानी का सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा तो आपका समुदाय अपना जीवन यापन के लिए आप लोग खेती करें? पानी का सुविधा होने पर खेती करेंगे। क्या आप कुआं या चप्पाकल के बारे में फोर्म भरे हो? हां ब्लॉक में फोर्म अपलय किये थें अभी तक कुछ नहीं दस बारह साल से कुछ भी नहीं हुआ है। क्या आप इसके बारे में वार्ड सभा या ग्राम सभा में चर्चा किए हो? यहां पर ग्रामसभा एक बार हुआ था।वहां पर भी हमने चर्चा की थी। लिख कर भी जमा कर दिया लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। पीने का पानी भी बहुत दूर से लाते हैं कहां से खेती करेंगे। धन्यवाद।।