उत्तरप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से के सी चौधरी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सरकार के निर्देश अनुसार कांवरियों के लिए धर्म जात का भेदभाव किया जा रहा है। सभी धर्म को सामान नज़र से देखना चाहिए। जो भी कांवरियों के बीच में फल सब्ज़ी या खानपान के दूकान लगेंगे तो दूकान के सामने अपना धर्म ,जात नाम का बैनर लगाया जाएगा। इससे लोगों में गलत धारणा जाएगी। सभी को सामान नज़र से देखा जाए। किसी के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। इसमें सरकार को अपना नज़रिया बदलना होगा