उत्तरप्रदेश राज्य के जिला सुलतनपुर से फकरुद्दीन , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि शिक्षा के अभाव में महिलाएँ घरेलु हिंसा की शिकार हो जाती है। देश में महिलाएं पढ़ी लिखी कम होती जिसकी वजह से वह अपने अधिकारों को कम जानती है , इस वजह से भी घरेलू हिंसा होती है। बहुत कम महिलाएं है जो हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाती है, और शिकायत दर्ज कराती है। कई महिलाएं हिंसा को सहती है। महिलाओं को अपनी आवाज़ उठानी चाहिए तभी घरेलु हिंसा कम होगी।