उत्तरप्रदेश राज्य के सुल्तानपुर ज़िला से फाकुररुद्दीन ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि चीनी मांझा पूरी तरह से प्रतिबंधित है लेकिन तब भी लोग इसका प्रयोग करते है। लोग समझते नहीं है कि यही चीनी मांझा पशु पक्षी और इंसानों के लिए ख़तरनाक है। इन्होने भी आँखों देखी एक घटना देखी थी कि गाड़ी चलाते वक़्त एक व्यक्ति का जैकेट फट गया था और बड़ा हादसा होते हुए बचा था। लोगों को यह समझना होगा कि चीनी मांझा का प्रयोग से बहुत नुक्सान हो सकता है। कोई अनहोनी घटना घट सकती है