हमारे श्रोता मनोज श्रीवास्तव ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि चीनी मांझा हर तरह से से नुकसानदेह है। पतंगे जब हवा में रहती हो तो मांझों से पक्षियों को नुक्सान होता है वही अगर टूट कर मांझा सड़क पर फंसता है तो इससे इंसानों को नुक्सान होता है। कभी इससे इतना बड़ा घटना घट जाता है जिसकी भरपाई भी नहीं हो सकती है।चूँकि चीनी मांझा सस्ता मिलता है तो लोग की दो पैसों की मोह के कारण कई लोगों की जान जा सकती है । लोगों को यह समझना ज़रूरी है कि चीनी मांझा खतरनाक है। इसका इस्तेमाल नहीं करे ताकि लोगों की जान का नुक्सान हो। पारम्परिक मांझा का उपयोग करे ,भले वो महँगे हो लेकिन इससे नुक्सान नहीं होगा