अश्विन यानि क्वार महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी का दिन विजयदशमी या दशहरा कहलाता है।मान्यता है कि इस दिन भगवान राम ने बुराई के प्रतीक रावण का वध किया था इसी के साथ माँ दुर्गा ने नौंं रात और दस दिन के युद्व के बाद महिषासुर का अंत किया था।एक पौराणिक कथा यह भी कहती है कि इस दिन पांडवो का वनवास पूरा हुआ।