बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला से चन्द्रिका ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि हुनरबाज़ की सभी कहानी पसंद आई। उन्हें बहुत सारी जानकारी मिली। उन्हें यह अच्छा लगा कि पुराने कपड़ों को भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। जैसे पुराने कपड़ों को न फेंक कर छोटे टुकड़ा बनाए और इससे गद्दा व तकिया बना सकते है। पेंट और शर्ट का जो बड़ा कपडा रहता है ,उससे छोटे बच्चों का स्कर्ट ,टॉप बना सकते है