झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से मंजू कुमारी युवा जंक्शन के माध्यम से बता रहे हैं कि यदि उन्हें दो बीघा जमीन के साथ कुछ मजदुर दिया जायेगा तो वे उसमें पौधा लगाएंगी। पौधों की देख रेख कर के जो फल प्राप्त होगा ,साथ ही फलों से लदा बगीचा सुंदर दिखेगा। बगीचा से लकड़ी भी प्राप्त होगा। आस पास के दुकानों से जरूरत वाली चीज़े बहुत ही आसानी से मिल जाती है