बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से किरण देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गर्भवती महिला को गर्भ का पता चलते ही आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीयन करवाना चाहिए, व सेविका दीदी से मिलकर जांच करवानी चाहिए। गर्भवती महिला को खान पान का भी ध्यान देना चाहिए। क्युकी गर्भवती महिला स्वस्थ रहेगी तब ही बच्चा स्वस्थ होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रसव अस्पताल में ही करवाना चाहिए, यह बच्चे के स्वास्थ्य होता है है। साथ ही उन्होंने जन्म के बाद छह माह तक बच्चे को केवल माँ का दूध भी देना चाहिए

वीरों का एक कारण जो दिखाता है खुश नसीब है वह मां के बच्चे का बलिदान देश के काम आता है बहुत-बहुत शुभकामनाएं

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से किरण देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जीविका गरीब दीदियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है। दिदिया जीविका से कम ब्याज दर पर ऋण लेकर रोजगार करती हैं, जिससे उन्हें घर परिवार चलाने में बहुत आसानी होती है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मुज़फरपुर जिला के धरहरा पंचायत से किरण बेदी मोबाइल वाणी के माध्यम से आरती कुमारी से साक्षात्कार ली है। जिमसे उनका कहना है कि वह अपने एक साल के बच्चे को खिचड़ी,दलिया और अंडा खिलाती हैं। वह अपना हाथ धोकर बच्चो को खाना खिलाती है. वह खाना खिलाने के बाद बच्चे को दूध पिलाती हैं.

बिहार राज्य के मुज़फरपुर जिला के धरहरा पंचायत से किरण देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से अंजू देवी से साक्षात्कार ली है। जिमसे उनका कहना है कि वह समूह से लोन लेकर आलू मकई की खेती शुरू की है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के तरोरा पंचायत से किरण देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से निर्मला दीदी से साक्षात्कार किया। निर्मला दीदी ने बताया कि वह सूमह से जब से जुडी हैं उन्हें बहुत ही लाभ हुआ है। उन्होंने समूह से लोन लेकर खेती में लगाया है। इसके लिए वह जीविका समूह को बहुत ही धन्यवाद् करती हैं

बिहार राज्य के मुज़फ्फपुर जिला के तरोरा पंचायत से किरण देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कोरोना से बचाव को लेकर निर्मला दीदी से साक्षात्कार किया। निर्मला दीदी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए हमें हर समय हाथों को नियमित रूप से धोना चाहिए। साथ ही मास्क नियमित रूप से कही बाहर जाने पर लगाना आवश्यक है और दो गज की दुरी भी बनाकर रखनी है