बिहार राज्य के जिला मुजफरपुर के ग्राम पंचायत हरनाही से सुषमा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि वे अपने क्षेत्र में स्वच्छता और पोषण के बारे में जानकारी देती है। जैसे की बच्चे को क्या क्या और कैसे खिलाना है एवं गर्भवती माता को दस खाद्य समूह में से पांच खाद्य समूह खिलाना है

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के हरनाई पंचायत से गुड़िया कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि माँ का ही पीला दूध बच्चे को देना चाहिए क्यूंकि माँ का दूध बच्चे के लिए अमृत के समान होता है।

बिहार राज्य के जिला मुज्जफरपुर के प्रखंड मोतीपुर के हरनाही पंचायत से रजनी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि वे स्वयं सहायता समूह की सदस्य है और अभी चमेली समूह में आयी है और कह रही है कि सभी दीदी अपने बच्चों का ख्याल रखे बार बार हाथ धोये और अपने आसपास की सफाई रखें और अपना ध्यान रखें।