बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के पंचायत रउवा से दीदी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि हमें चमकी को पता करने के लिए अपने बच्चे को रात में सोते समय भरपेट भोजन और कुछ मीठा खिलाकर सोने देना चाहिए। उसके बाद सुबह उठते के साथ बच्चे को देखना है की कहीं बच्चा बेहोश तो नहीं या फिर बच्चे को चमकी तो नहीं। अगर ऐसा होने पर हमें तुरंत ही सरकारी या प्राइवेट के अस्पताल में ले जाकर बच्चे को जाँच करवाना है।