बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर के प्रखंड बोचहा से धर्मेंद्र मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते है कि अभी 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों को जो टीकाकरण चल रही है उन्हें कितने टीके लगेंगे एक या दो और पहला टीका लगने के बाद कितने दिन के बाद दूसरा टीका लगेगा ,कृपया जानकारी दे ?