बिहार राज्य के मुज़फरपुर जिला के धरहरा पंचायत से किरण बेदी मोबाइल वाणी के माध्यम से आरती कुमारी से साक्षात्कार ली है। जिमसे उनका कहना है कि वह अपने एक साल के बच्चे को खिचड़ी,दलिया और अंडा खिलाती हैं। वह अपना हाथ धोकर बच्चो को खाना खिलाती है. वह खाना खिलाने के बाद बच्चे को दूध पिलाती हैं.