बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के तरोरा पंचायत से किरण देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से निर्मला दीदी से साक्षात्कार किया। निर्मला दीदी ने बताया कि वह सूमह से जब से जुडी हैं उन्हें बहुत ही लाभ हुआ है। उन्होंने समूह से लोन लेकर खेती में लगाया है। इसके लिए वह जीविका समूह को बहुत ही धन्यवाद् करती हैं