बिहार राज्य के मुज़फ्फपुर जिला के तरोरा पंचायत से किरण देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कोरोना से बचाव को लेकर निर्मला दीदी से साक्षात्कार किया। निर्मला दीदी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए हमें हर समय हाथों को नियमित रूप से धोना चाहिए। साथ ही मास्क नियमित रूप से कही बाहर जाने पर लगाना आवश्यक है और दो गज की दुरी भी बनाकर रखनी है