बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मुसहरी प्रखण्ड के छपरा पंचायत से मंजू देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि छह माह के बाद बच्चे को पूरक आहार देना चाहिए साथ ही माँ का दूध भी पिलाना चाहिए। पूरक आहार में खिचड़ी, दाल, दाल का पानी, हलुआ, अण्डा, दूध, दही आदि देना चाहिए।
