बिहार के मुजफफ्पुर जिले के मोतीपुर प्रखंड स्थित बांसघाट पंचायत से जीविका मित्र का काम करने वाली स्मिता बताती हैं की वह खुद तो मोबाइल वाणी सुनती ही हैं साथ ही समूह को दीदियों को भी मोबाइल वाणी सुनने केलिए जागरूक करती हूँ| समूह की दीदियों से मोबाइल वाणी पर फ़ोन भी करवाती हूँ|
