बिहार की मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर प्रखंड की बांसघाट पंचायत की अंजलि कुमारी बताती हे की समूह से जुड़ने के बाद उनको क्या क्या फायदा हुआ है | अंजलि कुमारी 2015 से समूह में काम करती है एवं समूह से उनको बहुत फायदा मिला है | अंजलि देवी समूह में बचत करती है | समूह से ऋण ले कर उन्होंने बी ए पास किये है | उनका बेटी की जन्म के समय समूह से लोन लिए थे जो की चूका दिए है| इनका 2 बच्चा है |