बिहार राज्य के जिला नवादा के रजौली पंचायत से संगीता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वह पीएनआरसी के पद पर काम करती है और वह एक पंचायत की देखरेख करती है। उनका कहना है कि गर्भवती महिला को दस खाद्य समूह में से पांच से खाद्य समूह खाना चाहिए और बच्चे को सात खाद्य समूह में से कम से कम चार खाना चाहिए और छोटे बच्चे को 6 महीने से 8 महीने के बच्चे को आधा कटोरी नाप कर दो बार खिलाना चाहिए।वही बच्चे को खाना में आलू और चावल मसल कर खिलाना चाहिए,इसके बाद फल या दूध खिलाते पिलाते रहना है।