बिहार राज्य के जिला मुज्जफरपुर के प्रखंड मोतीपुर के हरनाही पंचायत से रजनी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि वे स्वयं सहायता समूह की सदस्य है और अभी चमेली समूह में आयी है और कह रही है कि सभी दीदी अपने बच्चों का ख्याल रखे बार बार हाथ धोये और अपने आसपास की सफाई रखें और अपना ध्यान रखें।