बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर थाना से मोहम्मद मुझाहीद मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जीविका द्वारा दो किलो चना,दो किलो मीठा,दो किलो दाल तथा एक किलो तेल आया था। वह जानना चाहते है कि क्या वह सामान फ्री आया था या उसका पैसा देना है क्योकि हर महीना दो सौ रुपया तीन महीने तक लिया जा रहा है।