झारखंड राज्य के जिला हज़ारीबाग़ के जरबा ग्राम से अंजू देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वह एसएचजी की सदस्य है।उनका कहना है कि इस लॉकडाउन में मजदूरी करने वाले लोग है या जो असहाय है,जिनके घरों में कमाने वाला कोई नहीं है उनके घरों में बहुत तरह की परेशानियाँ हो रही है।लॉकडाउन के कारण लोगों को भूखे रहना पड़ रहा है तथा किसी किसी के घरों का कीचन तक बंद हो गया है जिसकारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

झारखण्ड राज्य से एक शोरता मोबाइल वाणी के माध्यम से बतातीं है,कि भेरवां गांव में वार्ड सदस्य आरती देवी उनके गांव में बाहर से कुछ लोग गए और वहां के गरीबों में 20 पैकेट 5 किलो वाला आटा बांटे और गरीब विधवा विकलांग,अनाथ लोगों को दिए और मुखिया द्वारा भी 10 किलो चावल दिया गया।वार्ड सदस्य घर घर जा कर लोगो को समझतीं रहतीं है,की आप लोग अपने बच्चो के साथ घर में साफ़ सफाई के साथ रहें,अभी हमें बहुत बड़ी लड़ाई लड़नी है,पुलिस द्वारा भी गांव में समझाया जाता है ,कि घर पर रहें।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अस्सी करोड़ गरीबों को प्रतिमाह मिलने वाले राशन के अतिरिक्त, तीन महीने तक प्रति यूनिट पांच किलो की दर से निःशुल्क चावल व गेहूं अतिरिक्त दिया जाएगा। क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें इस बारे में विस्तृत जानकारी।

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला से किशोरी रिंकू कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है, कि 2020 में ऐसी बीमारी आयी है,कोरोना वायरस कि जिसे लोग छुआ छूत की बीमारी समझ रहे हैं।मजदुर लोग जो मजदूरी कर के कमाते खाते हैं,उनको बहुत दिक्कत हो रही है, लोग एक दूसरे से मिल नहीं पा रहे हैं,एक जगह से दूसरी जगह जा नहीं पा रहे हैं। सरकार द्वारा राशन दिया जा रहा है विकलांगों को पेंशन कि राशि दी जा रही है। लोग सरकार के आदेशों का पालन कर रहे हैं लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं ,अपने घरों रह रहें हैं, ताकि सुरक्षित रहें

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के गरम चेतना केंद्र से प्रीति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है,कि उनलोगों को गांव के द्वारा रशन के सामान वितरण होने की जानकारी दी गयी,जिसके कारणपणे समुदाय में राशन सही ढंग से वितरण करने में सहयोग किया।इस सुचना को देने के लिए ग्राम वाणी का धन्यवाद् करती है

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के जांगी पंचायत से संगीता जो वार्ड सदस्य हैं मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहतीं है,कि लाल कार्ड और पीला कार्ड में राशन तो दिया जाता है,मगर सफ़ेद कार्ड वालों को भी राशन दिया जाता तो बेहतर होता

कोरोना महामारी के दौरान हुए लॉक डाउन कई लोग अपनी मूल बहुत जरूरतों को पूरा करने के लिए जूझ रहे हैं। ऐसी लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है। ऐसे ही जरूरतमंद लोगों तक खाना मुहैया कराने के लिए झारखण्ड सरकार ने कई साड़ी पहल की है। जिसमें से एक है ,आकस्मिक राहत पैकेट का आबंटन। जिसमें दो किलो छुड़ा के साथ 500 ग्राम चना और 500 ग्राम गुड़ का आबंटन किया जा रहा है।