जीत गई जिंदगी कार्यक्रम में आपका स्वागत है। जब उम्मीद की एक किरण भी दिखती है। तो उस किरण की छोटी सी राशि भर से ही हमारे दुनिया में उजाला हो जाता है और इस मुश्किल भरे वक़्त में कोरोना वायरस को हरा कर घर लौटने वाला हर इंसान अपने साथ वही रौशनी ले कर सबके मन में उजाला कर रहा है।

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के चतरा प्रखंड के जांगी पंचायत से संगीता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है,कि लॉक डाउन से पहले घर का काम करती थी और वो किरया संस्था के द्वारा प्रशिक्षण में भी जाती थी।घर पर आने के बाद भी बहुत सारा काम रहता था ,और उनके पति को महसूस भी नहीं होता था कि वो कितना सारा काम करती है,परन्तु लॉक डाउन के दौरान पति को एहसास हुआ घर के कितने काम होते हैं ,अभी जब घर में रह कर भी घर का काम ख़त्म नहीं होता है तो पहले घर से बाहर जा कर भी घर का काम वो कैसे करती थी।

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के जांगी पंचायत से संगीता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि लॉक डाउन के दौरान जाना माँ घर पर कितना काम करती हैं। लॉक डाउन से पहले ट्यूशन और बिजी रहतीं थी,जिसके कारण पता नहीं चलता था कि घर में कितना सारा काम रहता है।माँ के बोलने पर भी कुछ काम नहीं करती थी ,और कहती थी कि घर पर क्या काम रहता है केवल खाना बनाना और बर्तन मांजना और सोना। लॉक डाउन के दौरान ही ये बात समझ आयी कि घर पर माँ कितना काम करती हैं

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के पाराडीह से मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि प्रवासी मजदुर तो बहुत जगह फंसे है,प्रवासी मजदूरों को बहुत परेशानी हो रही है सरकार या आम जनता से ये बात छुपी हुई नहीं है। प्रवासी मजदुर जो अलग अलग राज्यों में फंसे हुए हैं इसलिए सरकार से आग्रह करती हैं, कि उन्हें सही सलामत घर पहुंचा दें

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला से हमारी एक शोरता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है,कि लॉक डाउन में दुकानें तो बंद है,बहुत सी चीज़ें बंद है,परन्तु शारब की दुकान क्यों बंद नहीं है और ये गली मोहल्लें में शराब की दुकाने खुली हुई है,इसे क्यों नहीं बंद किया गया है।

झारखण्ड राज्य के ग्राम अमगावां प्रखंड सिमरिया जिला चतरा से रेणु देवी मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि इस लॉकडाउन में अपने घर पर पूरा बदलाव कर रही हैं। वह कहती हैं कि वह और उनके पति बच्चे सभी कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी नियमो का पालन कर रही है। साथ ही उनके पति भी हर काम हाथ भी बटाते हैं

झारखण्ड राज्य के प्रखंड सिमरिया जिला चतरा से सुनैना देवी मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि वह अपने प्रखंड का कोरोना वायरस में सभी लोगों का ध्यान दे रही हैं और साथ ही अपने आस पास साफ सफाई पर भी ध्यान दे रही हैं

झारखण्ड राज्य के ग्राम अंगगामा प्रखंड सिमरिया जिला चतरा से मोनिका कुमारी मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि वह लॉकडाउन में अपने भाई माता पिता के साथ मिल जुलकर काम कर रही है और साथ ही वह अपने ऑनलाइन पढ़ाई पर भी ध्यान दे रही है

झारखण्ड राज्य के टाटीझरिया प्रखंड के हज़ारीबाग़ जिले से मन्नू देवी मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि लॉकडाउन के समय वह घर पर रहती है। वह कहती हैं कि पहले वह घर का काम बहुत करती थी। लेकिन जब से उनके पति आए उसके बाद से उनके पति ने हर काम में हाथ बटाना शुरू कर दिया

झारखण्ड राज्य के जिला हजारीबाग के प्रखंड टाटीझरिया से उजाला देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी दे रहे है कि लॉकडाउन में घर वालो को बार हाथ धोना पड़ रहा है।और लॉकडाउन में पति घर पर रह रहे है और घर के कामों में सहयोग दे रहे है।