झारखहांड राज्य के चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड से गौरी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है ,कि वो निर्भया किशोरी समूह से जुड़ी हैं हुई हैं,समूह में जुड़ने के बाद उनमे बहुत बदलाव आया है और जो नहीं जानती थी वो सब सिखने का मौका मिला है।कोविड 19 का बहुत बड़ा प्रकोप है,और कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइज़र का उपयोग करना चाहिये और 2 गज की दुरी बना कर रखनी चाहिए और साफ सफाई का ख्याल रखना चाहिये। कोरोना वायरस से बचाव के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड से संतोषी कुमारी किशोरी समूह से जुड़ी हुई हैं,मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि उनको निर्भया किशोरी समूह से जुड़ कर बहुत सी जानकारी मिली ,बहुत सा बदलाव आया है ,जिनकी जानकारी नहीं थी वो सारी जानकारियां मिली है।लड़कियों की शादी कम उमर में नहीं करनी चाहिये।उनके जात में कम उम्र में शादी कर दी जाती थी। कम उम्र में शादी करना अभिशाप है और कानूनन अपराध भी है ,हमें शपथ लेनी चाहिये की कम उमर में न शादी करेंगे और ना ही करने देंगे।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के विष्णुगढ़ पंचायत की वार्ड सदस्य सुलेखा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि वो समाधान संस्था से जुड़ कर EWR के पद पर कार्य करती हैं। बढ़ते कदम पंचायत की ओर की बैठक करा रही थी तभी एक महिला के पति उस महिला को बुला कर उस पर चीखने चिलाने लगा और उसे मरने लगा। महिला जब रट हुए बैठक में आयी और अपनी समस्या बतायी उसके बाद समूह की महिलाओं द्वारा उस महिला के पति को समझाया गया

झारखण्ड राज्य चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड से नीलिमा मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बाँटना चाहतीं है,कि वो जीएएचएफ से जुड़ कर बहुत कुछ सिख रही हैं ,विकलांग होने के बावजूद समूह से जुड़ी हैं और समूह में जुड़ने के बाद उनमे जूनून हुआ की वो भी कुछ कर सकतीं हैं। विकलांग कह कर उन्हें बहुत से लोगों द्वारा अपमानित भी किया गया पर उन्होंने साबको जवाब दिया की उनसे ज्यादा विकलांग तो वो लोग हैं जो उन्हें विकलांग कहतें हैं

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड से वीणा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि उनके गांव में एक झगड़ा हुआ था पति पत्नी का जिसमे पति द्वारा पत्नी पर गलत आरोप लगाया गया था जब इसकी जाँच पड़ताल की गयी तो पता चला पति शराबी था। महिला संगठन द्वारा पति को दण्डित कराया गया और आज वो पति पत्नी खुश है

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के लोक प्रेरणा केंद्र से जुड़ी एक शोरता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि उनको लोक प्रेरणा केंद्र से बहुत लाभ मिल रहा है ,खेती करने के लिए प्रशिक्षण भी दी जा रही है। जिस से महिलायें आत्म निर्भर बन रही हैं

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला से रीता जो लोक प्रेरणा केंद्र से जुड़ी हुई हैं,मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है ,कि वो समूह से जुड़ी हुई हैं और कोरोना वायरस को ले कर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के चतरा प्रखंड के गंधारिया पंचायत से पूनम कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि जब से सहायता समूह से जुड़ी हैं ,महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका मिला है।गांव के मुखिया के साथ महिलाओं की बैठक भी कराती है