झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के प्रखंड इटखोरी के पंचायत डाढ़ा ग्राम पकरिया से हिल्दा मिंज मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि मजदूर लोग मजदूरी कमाने नहीं जाते हैं। सरकार ने लॉकडाउन कर दिया है। सरकारी काम या मजदूरी का काम पूरा बंद है। इस वजह से लोग बहुत शराब पीते हैं शराब बन रहा है। शराब पीकर लोग लड़ाई करते हैं ,पत्नी से लड़ाई करते हैं ,लोगों से लड़ाई करते हैं। जिस तरह मजदूरी का काम बंद किया हुआ है उसी तरह शराब भी बनाने का बंद किया जाए। जिससे हिंसा रुके।