झारखण्ड राज्य के जिला हज़ारीबाग बिष्णुगढ प्रखंड से चिंता कुमारी अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बताती हैं कि अब मेरी बारी कार्यक्रम में किशोर -किशोरियों के लिए अलग अलग कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं जो बहुत सराहनीय है।चिंता कुमारी बताती हैं कि उनके क्षेत्र में लोग किशोर-किशोरियों को बहला फुसला कर रोजगार ,नौकरी दिलाने के बहाने घर से बाहर ले जाकर उन्हें कम पैसे में काम करवाने के साथ साथ शारीरिक शोषण और मानसिक शोषण किया जाता था। लेकिन अब मेरी बारी कार्यक्रम में मानव तस्करी की जानकारी दी गयी और इसके बाद किशोर-किशोरियों ने यह ठाना है कि अब भविष्य में किसी के साथ काम के लिए घर से बाहर नहीं जाएँगी।