Answer of Query ID - (1831476) किशोरावस्था में जब माहवारी की शुरूआत होती है तब कुछ सालों में माहवारी चक्र में अनियमितता रह सकती है। किसी किशोरी को एक वर्ष में तीन या चार माहवारी हो सकती है, यह रूक-रूक कर आ सकती है या अत्याधिक मात्रा में हो सकती है जिसमें खून के स्त्राव में अधिक मात्रा में खून के थक्के निकलते हैं और एक घण्टे में ही पैड या कपड़ा पूरी तरह से भीग जाता है। यह दोनों परिस्थितियाँ माहवारी की शुरूआत में सामान्य होती हैं और शरीर में हार्मोन के असंतुलन के कारण होती हैं। यदि ऐसा नियमित रूप से होता है और किशोरी का शरीर कमजोर या थक जाता हो तो ऐसी स्थिति में तुरन्त डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।