बिहार राज्य के जिला नालंदा के चंडी प्रखंड से संगीता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि उन्हें हुनरबाज़ का कार्यक्रम सुनने में बहुत अच्छा लगता है। आगे कह रही है कि वो अपने हुनर से घर के सजावटी के चीज़ें बनती हैं

बिहार राज्य के जिला नालंदा के चंडी प्रखंड से कंचन मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि उन्हें हुनरबाज़ का कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है। आगे कह रही है कि कार्यक्रम से शैम्पू बनाने के बारे में जानकारी मिली है। आगे कह रही है कि केला से वो शैम्पू बना लेती है। शैम्पू बनाने के लिए शहद केला और नारियल का तेल का इस्तेमाल किया जाता है

बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से संगीता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से स्वेता कुमारी से बातचीत की। बातचीत में स्वेता कुमारी ने बताया वे हुनरबाज़ कार्यक्रम के नियमित श्रोता हैं।उनका कहना है वे हुनरबाज़ कार्यक्रम सुनकर निम्बू रगड़ कर पेपर में लिखना सीखा। जिससे लिखावट नहीं दिखती है मोमबत्ती से रगड़ने के बाद ही दीखता है। स्वेता कुमारी का कहना है नया साल में अपने सहेली को कार्ड बनाकर देंगी।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के चंडी प्रखंड से हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि उन्हें हुनरबाज़ की जानकारियां बहुत अच्छी लगी। आगे कह रही है कि उनके पास कपड़ों को बेहतरीन डिजाईन से सिलने का हुनर है जिससे वो अपना गुजर्रा करती हैं

बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से संगीता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से पुस्पा कुमारी से बातचीत की। बातचीत में पुस्पा कुमारी ने बताया वे हुनरबाज़ कार्यक्रम के नियमित श्रोता हैं।उनका कहना है वे हुनरबाज़ कार्यक्रम सुनकर बचे हुए पेपर से गुलदस्ता बनाने का सीखा।

बिहार राज्य के नालंदा जिले के चंडी प्रखंड से संगीता कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से सोनम कुमारी से हुनरबाज़ कार्यक्रम के बारे में साक्षात्कार लिया। सोनम कुमारी ने बताया कि इन्होने हुनरबाज़ कार्यक्रम को सुना है। इनको यह कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है। हुनरबाज़ कार्यक्रम महिलाओं के लिए फायदेमंद है।

बिहार राज्य के नालंदा जिला के काश्यावा पंचायत से शोभा मोबाइल वाणी के माध्यम से खुशबू कुमारी से बातचीत की। बातचीत में खुसबू कुमारी ने बताया वे हुनरबाज़ कार्यक्रम के नियमित श्रोता हैं। हुनरबाज़ कार्यक्रम सुनकर उन्हें जानकारी मिला कि पके हुए केले में तेल मिलाकर सैम्पु बनाने से बाल सिल्की होता है

बिहार राज्य के नालंदा जिला के नगरनौसा प्रखंड से शोभा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से हुनरबाज कार्यक्रम के तहत बता रही हैं कि हमारे पास दो बीघा जमीन होती तो उसमें कंपनी खोलती या छोटे छोटे ट्रॉली में पैकिंग का काम करवाती और कुछ में सब्जी का पैकिंग करवाती कुछ में फल का पैकिंग करवाती और अपने हुनर में अच्छे से बदलाव लाती।

बिहार राज्य के नालंदा जिला के थाना हिलसा से रीता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि पेपर में निम्बू रगड़ कर लिखने से नहीं दीखता है मोमबत्ती रगड़ने से दीखता है। यह जानकारी उन्हें बहुत पहले से थी लेकिन जब वे हुनरबाज़ कार्यक्रम सुनी तो उन्हें यह याद आ गया। रीता कुमारी का कहना है हुनरबाज़ कार्यक्रम बहुत अच्छा कार्यक्रम है यह सभी को सुन्ना चाहिए।

बिहार राज्य के नालंदा जिला के नगरनौसा प्रखंड के काश्यावा पंचायत से शोभा मोबाइल वाणी के माध्यम से अस्मिता कुमारी से बातचीत की। बातचीत में अस्मिता कुमारी ने बताया वे मेरी आवाज़ मेरी पहचान कार्यक्रम के नियमित श्रोता हैं। इस कार्यक्रम को सुनने के बाद उनको केले का हर भाग उपयोगी होता है उसकी जानकारी मिली।साथ ही वे अपनी माँ की साड़ी से पैर पोछने का बनाते हैं। साथ ही मटकी में मोबाइल रखने पर आवाज़ तेज़ आता है उसकी जानकारी मिली