बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से निर्मला कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से हुनरबाज़ कार्यक्रम के तहत खनक कुमारी से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि वे हुनरबाज कार्यक्रम को सुनी है जिसे सुनना अच्छा लगता है। हुनरबाज़ कार्यक्रम को सुनकर उन्होंने झूमर बनाना सीखा है। शादी का पुराना कार्ड से बनाने से अच्छा डिज़ाइन बनता है ,चूड़ी में ऊन लपेट कर भी झूमर बनाया जाता है। केले के जड़ से शैम्पू बनाना भी सीखा है। फोकस ग्रुप की बैठक से भी उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला की 30 रूपया खर्च कर हम उस चीज को 50 रूपए में बेच सकते है। पुरानी चूड़ी को नहीं फेकना चाहिए बल्कि उससे झूमर बना कर दीवार में टांग देना चाहिए जो देखने में भी बहुत अच्छा लगता है।
बिहार राज्य के जिला नालंदा के चंडी प्रखंड से संगीता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि उन्हें हुनरबाज़ का कार्यक्रम सुनने में बहुत अच्छा लगता है। आगे कह रही है कि वो अपने हुनर से घर के सजावटी के चीज़ें बनती हैं
बिहार राज्य के जिला नालंदा के चंडी प्रखंड से कंचन मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि उन्हें हुनरबाज़ का कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है। आगे कह रही है कि कार्यक्रम से शैम्पू बनाने के बारे में जानकारी मिली है। आगे कह रही है कि केला से वो शैम्पू बना लेती है। शैम्पू बनाने के लिए शहद केला और नारियल का तेल का इस्तेमाल किया जाता है
बिहार राज्य के जिला नालंदा के नगरनौसा प्रखंड से निर्मला मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि उन्होंने हुनरबाज़ का कार्यक्रम सुना है। आगे कह रही है कि वो फटे पुराने जीन्स से जूता बना लेती है और उसे घर के अंदर ठंढ के दिनों में इस्तेमाल करती हैं
बिहार राज्य के नालंदा जिला के नगरनौसा से संगीता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माद्यम से अर्चना भारती से बातचीत की.बातचीत में अर्चना भारती ने बताया वे हुनरबाज़ कार्यक्रम सुनती हैं जिसे सुनने के बाद उन्हें फूलों से अगरबत्ती बनाने की जानकारी मिली ।
बिहार राज्य के जिला नालंदा के चंडी प्रखंड से सुनीता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि उन्होंने हुनरबाज़ का कार्यक्रम सुना है तथा कार्यक्रम के माध्यम से फूलों को उबाल कर कलर बनाना सीखा है जो उन्हें बहुत अच्छा लगा। आगे कह रही है कि शादी हो या पूजा में सजावट के लिए लगने वाले फूलों को आखरी में फेक दिया जाता था लेकिन अब उसे उबालकर उसका कलर बना लेती हैं
बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से संगीता मोबाइल वाणी के माध्यम से बबली कुमारी से बातचीत की। बातचीत में बबली कुमारी ने बताया जो फूल हम सूखने के बाद फेक देते हैं उससे हम अगरबत्ती बना सकते हैं और साथ साथ बाल कलर करने के लिए कलर भी बना सकते हैं जो कि केमिलकल फ्री होगा
बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से संगीता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की जब फोकस ग्रुप की बैठक हुई थी तब हुनरबाज कार्यक्रम के तहत बहुत कुछ लोगों को सीखने को मिला था। इस सन्दर्भ में पूजा से साक्षात्कार लिया है । जिसमें उन्होंने बताया की उन्हें हुनरबाज कार्यक्रम के तहत उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है।
बिहार राज्य के नालंदा जिले के चंडी प्रखंड से संगीता कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से साक्षी कुमारी से हुनरबाज़ कार्यक्रम के बारे में साक्षात्कार लिया। साक्षी कुमारी ने बताया कि इन्होने हुनरबाज़ कार्यक्रम को सुना है और बोतल से पेन स्टैंड बनाया। हुनरबाज़ कार्यक्रम फायदेमंद है
बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड के हेगनपुरा से संगीता मोबाइल वाणी के माध्यम से स्मृति कुमारी से बातचीत की। बातचीत में स्मृति सबू कुमारी ने बताया सभी के पास अलग अलग हुनर होता है।उन्होंने केले का सैम्पु बनाया था जिससे बाल धोने पर उन्हें बहुत ही अच्छा लगा