बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उर्मिला देवी से हुई। उर्मिला कहती है कि अपनी जमीन अपनी आवाज़ कार्यक्रम सुने ,इससे यह जानकारी मिली की महिलाओं को अपने हक़ के लिए आवाज़ उठाना चाहिए और महिलाओं को शिक्षित होना ज़रूरी है

बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शिवानी कुमारी से हुई। शिवानी कुमारी यह बताना चाहती है कि महिला पढ़ - लिख कर कोई रोजगार कर सकती है। वह बच्चों को पढ़ा सकती है । ब्यूटी पार्लर खोल सकती है।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रौशन कुमार से हुई। रौशन कुमार यह बताना चाहते है कि महिला पढ़ - लिख कर समाजिक चक्र को तोड़ सकती है। महिला खुद का कोई रोजगार कर सकती है। वह पशु पालन कर सकती है।

बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से छोटी से हुई। छोटी कहती है कि महिलाओं को अपने हक़ के लिए आवाज़ उठाना चाहिए। जितना पुरुषों को हक़ है। उतना महिलाओं को भी जमीन में हक़ है

बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आस्था से हुई। आस्था कहती है कि इन्होने अपनी जमीन अपना अधिकार कार्यक्रम सुना। जिसके बाद इनके पिता ने छह बहनों को बराबर का जमीन में हिस्सा दिए है। इससे वो सशक्त हुई है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनाली कुमारी से हुई। सोनाली कहती है कि महिला के नाम से जमीन होना चाहिए। जमीन अधिकार मिलने से महिला उसमे खेती कर सकती है

बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से दीक्षा कुमारी से हुई। दीक्षा कहती है कि महिला शिक्षित हो कर सब कुछ कर सकती है।शिक्षित महिला रोजगार कर सकती है

बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से दीक्षा कुमारी से हुई। दीक्षा कहती है कि महिला शिक्षित हो कर सामाजिक चक्र को तोड़ सकती है। महिला सिलाई ,ब्यूटी पार्लर का काम व पशुपालन का कार्य कर रोजगार कर सकती है

बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आस्था कुमारी से हुई। आस्था कहती है कि महिला को शिक्षित होना ज़रूरी है। शिक्षित होगी तो वो रोजगार कर सकती है और अच्छे से परिवार का भरण पोषण कर सकती है