बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के ग्राम पथरौरा से शीला कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि मोबाइल वाणी में कार्यक्रम गाँव आजीविका और हम सुने और जैसा कार्यक्रम में दवाई की जानकारी मिली उस अनुसार इन्होने अपनी कद्दू की फसल में दवाई डाली।अब इनका कद्दू का फसल अच्छा हो गया है। पहले कद्दू का फसल में कीड़ा लगा हुआ था। कार्यक्रम में बताए अनुसार अब खाद का प्रयोग कर कद्दू का रोग मुक्त हो गया है। इसके लिए शीला बहुत खुश है और मोबाइल वाणी की शुक्रगुज़ार है।