बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के चंडी प्रखंड के माधवपुर बाजार से रूपा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मनोज कुमार जयसवाल से हुई। ये कहते है कि आज के समय में महिलाओं के लिए शिक्षा ज़रूरी है। घर गृहस्थी सँभालने के साथ साथ बाहर के काम भी ज़रूरी है। आज के समय में अगर बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाते है तो स्कूल में भी यह पूछा जाता है कि माँ शिक्षित है या नहीं। क्योंकि अगर महिला शिक्षित होगी तो घर अच्छे से चलेगा। महिलाओं के नाम से जमीन नहीं होना चाहिए ,घर के मुखिया ,पुरुष के नाम से जमीन होना चाहिए। कुछ महिलाएँ ऐसी होती है जो जमीनी अधिकार मिलने पर उनका व्यवहार अलग रहता है। इससे नुक्सान भी होता है